saarc international ministers meeting: SAARC Foreign Ministers Meet Stands Cancelled: सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई रद्द

saarc international ministers meeting: SAARC Foreign Ministers Meet Stands Cancelled: सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई रद्द

हाइलाइट्स

  • 25 सितंबर को होने वाली सार्क देशों की विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द
  • पाकिस्तान इस बैठक में तालिबान को शामिल करने की जिद पर अड़ा था
  • सार्क देशों के सदस्य देशों के विरोध के कारण रद्द हुई बैठक

काठमांडू/नई दिल्ली
पाकिस्तान के तालिबान प्रेम के कारण दक्षिण एशियाई देशों के समूह सार्क (SAARC) देशों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक को रद्द कर दिया गया है। पाकिस्तान इस बैठक में तालिबान के प्रतिनिधि को शामिल करने की जिद पर अड़ा हुआ था। जिसके बाद गहराए मतभेद के कारण 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में होने वाली इस बैठक को रद्द करना पड़ा। 2020 में कोरोना वायरस के कारण सार्क देशों के मंत्रिपरिषद की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

सार्क की अध्यक्षता कर रहे नेपाल ने जारी किया बयान
नेपाली विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि सभी सदस्य राज्यों से सहमति की कमी के कारण बैठक रद्द कर दी गई है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि सार्क के अधिकांश सदस्य देशों ने अनौपचारिक बैठक में तालिबान शासन को अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देने के पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार करने से इनकार कर दिया।

SAARC में पाकिस्तान ने चली चाल, भारत के दोस्‍त मालदीव ने क‍िया व‍िफल
पाकिस्तान के प्रस्ताव से सहमत नहीं सदस्य देश
पाकिस्तान ने इस बात पर भी जोर दिया था कि अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगान सरकार के किसी भी प्रतिनिधि को सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक में किसी भी कीमत पर अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकांश सदस्य देशों ने पाकिस्तान के इन अनुरोधों का विरोध किया। जिसके बाद आम सहमति नहीं बन सकी और 25 सितंबर को होने वाली सार्क विदेश मंत्रियों की बैठक को रद्द करना पड़ा।

READ  Il commerciante d'oro di Sakupoanya vince incontrastato il collegio elettorale di Mabvuku-Tavara mentre la Corte Suprema cambia la sentenza |

SAARC मीटिंग में पाक ने इस बार नहीं दिखाई नक्शेबाजी, भारत के विरोध के बाद सुधारी गलती
अमीर खान मुत्ताकी को शामिल करना चाहता था पाकिस्तान
तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था। इस कारण अफगानिस्तान में अशरफ गनी की लोकतांत्रिक सरकार का पतन हो गया। आपसी खींचतान और पाकिस्तान के दखल के बाद तालिबान ने इस्लामिक अमीरात की कैबिनेट का भी ऐलान कर दिया है। इसमें अमीर खान मुत्ताकी को कार्यवाहक विदेश मंत्री नामित किया गया था। पाकिस्तान चाहता था कि इसमें तालिबान के विदेश मंत्री या कोई दूसरा बड़ा नेता हिस्सा ले।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए SAARC नेताओं से मुखातिब हुए पीएम मोदी, इमर्जेंसी फंड के लिए 1 करोड़ डॉलर
सार्क संगठन को जानें
सार्क दक्षिण एशिया के आठ देशों का संगठन है जिसका पूरा नाम है दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन। सार्क का गठन आठ दिसंबर 1985 को किया गया था। इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग से शांति और प्रगति हासिल करना है। अफगानिस्तान सार्क देशों का सबसे नया सदस्य है। बाकी के सात देश भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव हैं।

saarc international ministers meeting: SAARC Foreign Ministers Meet Stands Cancelled: सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई रद्द

सार्क देशों की बैठक रद्द

Lascia un commento

Il tuo indirizzo email non sarà pubblicato. I campi obbligatori sono contrassegnati *