तुर्की: अर्दोआन जिस ऑटोमन पर गर्व करते हैं उस पर बाइडन का ये फ़ैसला

इमेज स्रोत, REUTERS/Kevin Lamarque

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान जारी कर 1915 में आर्मीनिया में हुई हत्याओं को जनसंहार कहा है. वो पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने औपचारिक तौर पर इस मामले में बयान जारी कर इसे जनसंहार कहा है.

ये हत्याएं ऑटोमन साम्राज्य के पतन के आख़िर के दिनों में हुई थी, जिसके बाद आज का आधुनिक तुर्की बना.

तुर्की के लिए ये बेहद संवेदनशील मुद्दा है. वो उस दौरान लोगों पर हुए अत्याचारों और हत्याओं की बात स्वीकार तो करता है लेकिन इसे “जनसंहार” मानने से इनकार करता है.

तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुत चोवाशुग्लु ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को “सिरे से ख़ारिज” कर दिया और कहा है कि “हमारे इतिहास के बारे में हमें किसी और से राय लेने की ज़रूरत नहीं.”

Lascia un commento

Il tuo indirizzo email non sarà pubblicato. I campi obbligatori sono contrassegnati *